मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना शुरू हुई, दिल्ली की सड़कों पर चलेगी इलेक्ट्रिकल बाइक टैक्सी

Delhi Motor Vehicle Aggregator Yojana: दिल्ली का प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जो एक चिंता का विषय है। अब प्रदूषण की इस समस्या को कम करने और यात्रियों को ओर अधिक सुरक्षा देने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली इलेक्ट्रिकल बाइक टैक्सी सर्विसेज को शुरू करने का फैसला लिया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 मई को Motor Vehicle Aggregator Yojana को शुरू करने का ऐलान किया है। इसके माध्यम से दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिया जाएगा और सड़कों पर इलेक्ट्रिक बाइक में बढ़ोतरी की जाएगी।

Delhi Motor Vehicle Aggregator Yojana

तो चलिए फिर जानते हैं मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना 2023 से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी बात। क्योंकि यह योजना आने वाले समय में प्रदूषण रोकने में बहुत ही कामयाब साबित होगी। इसलिए आपको इस योजना से जुड़ी हर एक बात मालूम होनी चाहिए।

(रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 

Delhi Motor Vehicle Aggregator Yojana 2023 क्या है?

मोटर वाहन एग्रीगेट योजना 2023 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुरू करने का ऐलान किया है। दिल्ली में पहली बार इस योजना के माध्यम से बाइक टैक्सी की सर्विस शुरू की जाएगी। इसमें टू व्हीलर को टैक्सी के तौर पर किराए पर लिया जा सकेगा। अब Delhi Motor Vehicle Aggregator के माध्यम से आसानी से यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा सकेगी। यह योजना इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ई-कॉमर्स एक्टिविटी को कनेक्ट करने के लिए मोटर वाहनों के बेड़े का संचालन ऑनबोर्ड या प्रबंधन का काम करेगी। साथ ही इस योजना के माध्यम से वायु प्रदूषण कम होने के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल वाहनों पर जोर देने से दिल्ली में रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

दिल्ली बाजार पोर्टल

दिल्ली मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना 2023- सम्पूर्ण जानकारी

योजना का नाम  Delhi Motor Vehicle Aggregator Yojana (DMVA Scheme 2023)
घोषणा की गई  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा
विभाग  परिवहन विभाग दिल्ली सरकार
लाभार्थी  दिल्ली के नागरिक
उद्देश्य  दिल्ली वासियों को इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सर्विस का लाभ प्रदान करना
राज्य  दिल्ली
साल  2023

Delhi CM Spoken English Classes

केजरीवाल की ऐतिहासिक पहल Delhi Motor Vehicle Aggregator Yojana

दिल्ली सरकार का यह मानना है कि देश में इस योजना को शुरू करने की ऐतिहासिक पहल होगी। क्योंकि राज्य सरकार द्वारा कमर्शियल वाहनों को इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में परिवर्तित किया जाएगा। दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिकल बाइक टैक्सी सर्विस के माध्यम से पुराने वाहनों को नए  इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में चरणबद्ध तरीके से परिवर्तित करेगी। इस योजना के माध्यम से आजीविका पर संकट ना आए इसके लिए सरकार 4 साल की अवधि में इस योजना को लागू करेगी। जोकि इस योजना में शामिल होने वाले वाहनों के प्रतिशत के हिसाब से लागू होगी।

इलेक्ट्रिक टैक्सी पर लाइसेंस शुल्क नहीं देना होगा

दिल्ली में पारंपरिक वाहन के लिए प्रति वाहन लाइसेंस शुल्क एक इलेक्ट्रिक वाहन की तुलना में काफी ज्यादा है। इलेक्ट्रिक टैक्सी के लिए कोई लाइसेंस शुल्क नहीं होगा जबकि सीएनजी टैक्सी संचालकों को 650 रुपया का भुगतान करना होगा। सभी लाइसेंस शुल्क और दंड राज्य ईवी फंड में जमा होंगे और यह ईवी प्रचार प्रसार पर खर्च किए जाएंगे।

Delhi Free Wifi Scheme

अप्रैल 2030 तक सभी इलेक्ट्रिक स्लिप में बदलने की व्यवस्था

मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना के तहत टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनियों को अपने फ्लीट को इलेक्ट्रिक वाहन में परिवर्तित करने का लक्ष्य दिया गया है। प्रतिवर्ष कंपनियों को अपने महापंचायत होने वाले वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ानी होगी। जो केवल यात्री वाहनों पर ही नहीं बल्कि व्यावसायिक क्षेत्र में डिलीवरी सेवा प्रदान कर रही कंपनियों पर भी लागू होगी। इसके लिए सरकार द्वारा कंपनियों को लाइसेंस शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

Delhi Motor Vehicle Aggregator Yojana 2023 के अनुसार वाहनों को इलेक्ट्रॉनिक फ्लीट में बदलने की व्यवस्था योजना की अधिसूचना लागू होने के बाद ही शुरू हो जाएगी। मतलब अधिसूचना के अगले 6 माह में लाइसेंस लेने वाली कंपनियों के अंतर्गत पंजीकृत होने वाले वाहनों में दोपहिया श्रेणी में 10 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन को रखना होगा। तिपहिया श्रेणी में 10 फीसदी और चार पहिया वाहन में 5 फीसदी इलेक्ट्रिक रखना जरूरी होगा। इस तरह प्रतिवर्ष यह दायरा बढ़ता जाएगा और 5 वर्ष पूरे होने पर सभी नए पंजीकृत होने वाले वाहन 100 फीसदी सिर्फ इलेक्ट्रिक होगे। इस प्रकार 1 अप्रैल 2030 तक सभी इलेक्ट्रिक फ्लीट में तब्दील करना अनिवार्य है।

रोजगार और अर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीएमवीए स्कीम 2023 को मंजूरी देते हुए कहा कि इस स्कीम से यात्री सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देने से दिल्ली में रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा होंगे। सड़कों पर इलेक्ट्रिक बाइक में बढ़ोतरी होगी। जिसका सीधा असर दिल्ली के वायु प्रदूषण पर पड़ेगा और वायु प्रदूषण कम होगा। इसके अलावा पारंपरिक वाहनों से इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए व्यवसायिक वाहनों के अनिवार्य परिवर्तन की शुरुआत भी होगी। इस योजना के अंतर्गत सिर्फ इलेक्ट्रिकल टू व्हीलर्स को शामिल किया जाएगा यह प्रावधान दिल्ली इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी 2020 के अनुरूप होगा।

Delhi Motor Vehicle Aggregator Yojana क्यों है ‌खास?

यह स्कीम बहुत खास है क्योंकि इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी एग्रीगेटर्स को वाहनों में पैनिक बटन लगाकर 112 नंबर को दिल्ली पुलिस से कनेक्ट करना होगा। सभी सर्विस प्रोवाइडर्स को उपभोक्ता की शिकायतों का निवारण समय पर कराना होगा। खास तौर पर यह स्कीम प्रदूषण भुगतान के सिद्धांत का पालन करती है।

Leave a Comment