PM Rojgar Mela 2nd Phase, 71000 युवाओं को दिए गए नियुक्ति पत्र

PM Rojgar Mela क्या है, प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत आवेदन कैसे करें, पीएम मोदी रोजगार मेला पात्रता व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जाने

आज 22 नवंबर सन 2022 मंगलवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा PM Rojgar Mela का दूसरा चरण शुरू कर दिया गया है। दूसरे चरण में प्रधानमंत्री जी ने 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपें है। यह नियुक्ति पत्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को दिए हैं। इससे पहले 22 अक्टूबर को पीएम मोदी रोजगार मेले के पहले चरण में 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। इस रोजगार मेले के माध्यम से देश के 10 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का सर्वोच्च कार्य किया जा रहा है। पीएमओ ने कहा है की यह रोजगार मेला देश के युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में सीधे भागीदारी के लिए सार्थक मौका प्रदान करेगा। अगर आप भी पीएम रोजगार मेला 2022-23 के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को नीचे तक जरूर पढ़ें

Rojgar Mela

PM Rojgar Mela

पीएम रोजगार मेले का दूसरा चरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा PM Rojgar Mela के दूसरे चरण में 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र (अप्वाइंटमेंट लेटर) वितरित कर दिए गए है। यह नियुक्ति पत्र गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में 45 स्थानों पर युवाओं को सौंपे गए हैं। जिसमें शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग अधिकारी, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर सहित अन्य पदों के लिए अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए हैं। पीएमओ ने बताया है कि इस बार अच्छी खासी संख्या में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न केंद्रीय बलों में भी युवाओं को नियुक्ति दी गई है। जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का शुभारंभ किया था। इस रोजगार मेले के तहत चरणों में 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

गुजरात और हिमाचल में पीएम रोजगार मेले के तहत क्यों नहीं दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

आपको बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसी वजह से दोनों राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू है। जब तक दोनों राज्य में विधानसभा चुनाव पूरे नहीं हो जाएंगे तब तक दोनों राज्य में कोई भी विकास कार्य शुरू नहीं होगा। दोनों राज्य में चुनाव होने जाने के बाद ही पीएम मोदी रोजगार मेले के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इसलिए अभी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के युवाओं चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाने तक इंतजार करना होगा।

Overview of PM Rojgar Mela

योजना का नामपीएम रोजगार मेला
दूसरा चरण कब शुरू हुआ22 नवंबर सन 2022
दूसरे चरण में दी गई नौकरियां71000
रोजगार के अवसरों की कुल संख्या10 लाख
द्वारा आयोजित भर्तीसंबंधित मंत्रालय या एसएससी, यूपीएससी, आरआरबी
लॉन्चिंग की तारीख22 अक्टूबर 2022

PM Rojgar Mela का उद्देश्य

देशभर के 10 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से पीएम रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा इस रोजगार मेले के माध्यम से रिक्त पड़े खाली पदों पर नियुक्ति करके पदों को भरा जाएगा। यह नियुक्तियां भारत सरकार के 38 मंत्रालयों एवं विभागों में अलग-अलग पदों पर की जाएंगी। पीएम रोजगार मेले के तहत नियुक्तियां सीधे संबंधित मंत्रालयों द्वारा या कर्मचारी चयन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से की जाएंगी। प्रधानमंत्री जी का PM Rojgar Mela शुरू करने का निर्णय बहुत ही सराहनीय है क्योंकि इसके माध्यम से देश के बेरोजगार शिक्षित युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा। साथ ही युवा देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकेंगे।

Delhi Rojgar Mela

पीएम रोजगार मेले के लाभ

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 22 नवंबर सन 2022 को पीएम रोजगार मेले के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है।
  • इस रोजगार मेले के दूसरे चरण में 71000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर दिए पर गए हैं।
  • गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में 45 स्थानों पर युवाओं को यह नियुक्ति पत्र जारी किया गए हैं।
  • सरकार ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश चल रहे विधानसभा चुनाव के कारण वहां के युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए हैं।
  • देश में यह अभियान 18 महीने तक चलेगा और इसके माध्यम से रिक्त पड़े खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
  • प्रधानमंत्री जी का इस रोजगार मेले को शुरू करने का एक ही लक्ष्य है कि देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाए और बेरोजगारी दर में गिरावट लाई जाए।
  • यह रोजगार मेला देश के युवाओं को आत्मनिर्भर होकर राष्ट्रीय सेवा करने का मौका प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment