Electric Vehicle Subsidy Scheme 2020: Fame Scheme All Details

दोस्तों आज हम आपको केंद्र सरकार की “इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी योजना” के बारे में बताएँगे। भारत सरकार ने Electric Vehicle Subsidy Scheme का नाम “Fame Scheme” रखा है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार  इलेक्ट्रिक वाहन पर ट्रैकिंग डिवाइस लगवाने पर 1.5 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करेगी। सरकार इस योजना के पहले चरण की शरूआत पहले ही कर चुकी है 1 अप्रैल 2019  को दूसरे चरण की आधिकारिक शरूआत की जाएगी। केंद्र सरकार की इस सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए नागरिको को अपने इलेक्ट्रिक वाहन में ट्रैकिंग डिवाइस लगाना आवश्यक होगा।

Electric Vehicle Subsidy Scheme 2020

केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी योजना का उद्देश्य देश में गाड़ी की चोरियों को रोकना है। केंद्र सरकार इस योजना के दूसरे चरण में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ट्रैकिंग डिवाइस लगाना अनिवार्य बना सकती है। इतना ही नहीं योजना के लागू होने से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रचर बनाने में मदद होगी। सरकार पहले ही शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए लाइसेंस की प्रकिया जारी कर चुकी है। इसके अलावा भी डिवाइस के इस्तेमाल से गाड़ी की परफॉरमेंस के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी।

Fund Allocated in Fame Scheme

S. No.Financial YearFund AllocatedFund Utilization
12015-16Rs. 75 CroreRs.  75 Crore
22016-17Rs. 144 CroreRs. 144 Crore
32017-18Rs. 165 CroreRs. 165 Crore
42018-19Rs. 145  CroreRs.145 Crore
TOTALRs. 529 CroreRs. 529 Crore

About FAME Scheme 2019

केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी योजना के अंतर्गत गाड़ी में ट्रैकिंग डिवाइस लगाने पर कार के मालिक को मोबाइल ऐप की सहायता से गाड़ी की लोकेशन व अन्य जानकारी प्राप्त होती रहेंगी। इस स्कीम के अंतर्गत केंद्र सरकार 10 लाख टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों पर 20-20 हजार रुपए सब्सिडी प्रदान करेगी तथा अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1.5 लाख रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। भारत  सरकार ने इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए 10 हजार करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया है। वर्तमान में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री मात्र 1 प्रतिशत है सरकार का लक्ष्य 2030 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री को 40% तक पहुंचना है।

इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी योजना

हमें उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। कृपया इस पोस्ट को ज्यादा-ज्यादा शेयर करे ताकि लोगो को सरकार की योजनाओ की जानकारों हो सके। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है।

केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की नियमित जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट cmhelpline.in पर जा सकते है।

Electric Vehicle Subsidy Scheme,Electric Vehicle Subsidy Scheme,Electric Vehicle Subsidy Scheme

Updated: November 15, 2019 — 12:47 pm

3 Comments

Add a Comment
  1. Mujhe ek Dena me bohut gorib hu

  2. Dear sir,
    I am Ramesh Kumar Gupta from Chapra Saran Bihar
    And My qualification B.Sc (math)And ADCA computer course completed.
    And I am present work in Ltd company

  3. I am Deepali mehra from new Delhi and my qualification c.b.s.e 12th pass out. I am present house wife not working in company please give me a job because I require job.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *