सेवायोजन पंजीकरण 2023 | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन जिलावार सूची

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023, आवेदन फॉर्म, लाभ व् पात्रता | Uttar Pradesh Rojgar Mela 2023 Registration at sewayojan.up.nic.in

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2023 को प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसका लाभ प्रदेश के बेरोजगार युवा जिनको अभी तक कोई नौकरी नहीं मिल पायी है, उठा सकते है। इस रोजगार मेले को प्रदेश सरकार, प्रदेश के अलग अलग जिलों में स्थापित कर बेरोजगार युवाओ को नौकरी देगी। इस मेले में सरकारी एवं प्राइवेट दोनों तरह की कमपनियों द्वारा नौकरी के लिए लाभार्थी आवेदन कर सकते है सरकार ने सेवायोजन पोर्टल की शुरुआत की है जिसमे बेरोजगार युवा रजिस्ट्रेशन कर अच्छी नौकरी पा सकते है पहले नौकरी पाने के लिए लाभार्थी को सेवायोजन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होग। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको रोजगार मेले से जुडी सारी जानकारियों से अवगत कराएँगे। UP Rojgar Mela 2023 की सारी जानकारी पाने के लिए हमारी पोस्ट को आखिर तक पढ़े।

Uttar Pradesh Rojgar Mela

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2023

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2023 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते सकते है। इस मेले में राष्ट्रीय तथा प्रदेशीय निजी एवं सरकारी विभिन्न प्रकार की कंपनी भाग ले रही है जिनका रजिस्ट्रेशन भी सेवायोजन पोर्टल के द्वारा हो रहा है। इस मेले को  60 से अधिक जिलों में सेवायोजन के जिला स्तरीय विभाग द्वारा प्रायोजित किया जायेगा जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार,प्रदेश के युवाओ को नौकरी देने के विभिन्न अवसर प्रदान कराएंगी। मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेरोजगार युवाओ को इस बेरोजगार मेले के द्वारा विभिन्न जिलों के 70000 रिक्त पदों की भर्ती के लिए भी इसका आयोजन किया गया है।

Short Details Of Uttar Pradesh Rojgar Mela

योजना का नाम  Uttar Pradesh Rojgar Mela
किसके द्वारा आरम्भ की गयीउत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा
लाभार्थीप्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवा  
योजना का उद्देशय  युवाओं को नौकरी देना
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sewayojan.up.nic.in/
योजना से लाभप्रदेश में नौकरी के अवसर प्रदान कराना

यूपी रोजगार मेला का उद्देशय (Objective)

UP Rojgar Mela का प्रमुख उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश राज्य के जो नागरिक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात भी बेरोजगार रह जाते हैं उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिल पाती उन सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले के अंतर्गत शैक्षिक योग्यता कौशल तथा अनुभव के अनुसार रोजगार प्रदान करना और आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देकर रोजगार के अनुपात में वृद्धि करना है और यही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।

(District Wise) Uttar Pradesh Rojgar Mela 2023

1. NAVABHARAT FERTILIZERS LTD-   Sales Representative

अंतिम तिथि 24 January 2023

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता : High School

जनपद : Various Districts

2. BRIGHTFUTURE ORGANIC HERBALS AND AYURVEDIC (OPC) PRIVATE LIMITED-   Male and Female Candidates – Area Officers , Vice District project Manager and District Project

अंतिम तिथि 24 January 2023

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता: Graduate

  जनपद:

3.  INTERDISCIPLINARY SECURITY AND CONSULTANCY SERVICES PRIVATE LIMITED – Class 4

Qualification: High School

Last Date: 24 January 2023

जनपद: प्रयागराज,

4. Sanjeevni Ayurvedic-   Mini store incharge supervisor area manager helper

अंतिम तिथि 28 January 2023

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता : Post Graduate

जनपद : Various Zones

5.  SUDARSHAN FACILITIES PVT LTD-   Electrician

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता : High School and ITI Diploma in Electrician

Last Date: 24 January 2023

जनपद : लखनऊ,

6. R P ENTERPRISES-   district coordinator, Special Educator (प्रयागराज)

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता: B.Tech, Graduate/Diploma

Last Date: 27 January 2023

Location: Various

7. MANAGEMENT CONTROL SYSTEMS PRIVATE LIMITED-   steno typist

Last Date: 26 January 2023

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता :Graduate,

जनपद: कानपुर नगर,

9.  Loyaltech Management Services Pvt. Ltd.-   Assistant Accountant, Block Quality Coordinator

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता: Graduate, MCA/MBA

Last Date 26 January 2023

जनपद: अमेठी

10. SHARMA SERVICE SECURITY AGENCY PVT. LTD.-   Quality Co-ordinator

Qualification: M.Com./MBA/

Last Date: 04 February 2023

Location: इटावा

Uttar Pradesh Rojgar Mela के मुख्य तथ्य

  • उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं की शैक्षिक पात्रता 10वीं, 12वीं, बीए, बीकॉम, बीएससी, एम कॉम आदि होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार किसी रोजगार से जुड़ा नहीं होना चाहिए।
  • और वह नागरिक योजना में शामिल नहीं हो सकते हैं।

Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पते का सबूत
  • योग्यता के दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन करें

रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए लाभार्थी निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे|

  1. सबसे पहले लाभार्थी को सेवायोजन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर,वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Account के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  3. इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन
  • इस  फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी विवरण जैसे- अपनी श्रेणी (नौकरी खोजने वाला या नियोजक चुने), अपना नाम, मोबाइल नंबर, यूज़र आईडी, पासवर्ड (8 अंको का), ई मेल आईडी आदि दर्ज करके अपना पासवर्ड बनाना है,
  • फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा।
  • इसके बाद आपको login करने के लिए उपयोगकर्ता वर्ग, आईडी, बनाया गया पासवर्ड दर्ज करके प्रवेश करें बटन पर क्लिक कर देना है।
Login
  • लॉगइन होने के बाद अपने सभी मूल विवरण, शेक्षित योग्यता जानकारी तथा अनुभव विवरण दर्ज करके अपनी प्रोफाइल को पूरा कर लेना है।
  • इसके बाद आपको नौकरी की अधिसूचना मिलनी आरम्भ हो जाएगी।
  • आपकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार, कौशल और अनुभव को पोर्टल पर अपलोड करना है।
  • इस नौकरी अधिसूचना के आधार पर आप सरलता से रोजगार मेला के लिए आवेदन कर सकते है।

प्राइवेट जॉब सर्च कैसे करे?

  1. सबसे पहले आपको सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  3. वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Private job” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  4. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
Uttar Pradesh Rojgar Mela  प्राइवेट जॉब सर्च
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी विवरण जैसे- वेतन सीमा, सेक्टर, जिला, शैक्षित योग्यता आदि का चयन करके खोजे के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने सभी प्राइवेट जॉब प्रदर्शित हो जाएगी।

UP Mukhymantri Yuva Swarozgar Yojana

रोजगार मेले में चयनित कुछ मुख्य कमपनियों के नाम

Yash Infonet India AligarhMed Life
Sivashakthi Bio Technologies LtdReliance Capital
Kalyani Solar PowerTravel Holidays

गवर्नमेंट जॉब सर्च कैसे करे?

  1. सबसे पहले आपको सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  3. वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Goverment job” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  4. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
गवर्नमेंट जॉब सर्च
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी विवरण जैसे- विभाग, जनपद, भर्ती प्रकार, भर्ती समूह, पद का प्रकार,  समस्त पद आदि का चयन करके खोजे के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने सभी गोवेर्मेंट जॉब प्रदर्शित हो जाएगी।

Listed District List of उत्तर प्रदेश रोजगार मेला

1हमीरपुर
2वाराणसी
3बाराबंकी
4मैनपुरी
5देवरिया
6अम्बेडकर नगर
7हरदोई
8महोबा
9बागपत
10मैनपुरी
11फर्रूखाबाद
12सहारनपुर
13उन्नाव
14वाराणसी
15चंदौली
16हाथरस
17लखीमपुर खीरी
18हमीरपुर
19इटावा
20देवरिया
21संत कबीर नगर
22रायबरेली
23संत रविदास नगर
24गौतमबुद्व नगर
25अयोध्या
26अमरोहा
27गाजियाबाद
28ललितपुर
29मेरठ
30बलिया
31मुरादाबाद
32शामली
33रामपुर
34फतेहपुर
35सोनभद्र
36गोण्डा
37बस्ती
38जालौन
39बरेली
40आजमगढ
41कुशीनगर
42प्रतापगढ
43मैनपुरी
44हापुड
45कानपुर नगर
46सिद्धार्थ नगर
47गाजीपुर
48अलीगढ
49आगरा
50मथुरा
51महाराजगंज
52बाँदा
53वाराणसी
54औरैया
55सहारनपुर
56गोरखपुर
57जालौन
58मऊ
59अमेठी
60देवरिया
61मेरठ
62बिजनौर
63अलीगढ
64झांसी

सेवायोजन लॉगिन करें

  • लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सेवायोजन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके पश्चात वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद Login के विकल्प का चयन करना है
  • विकल्प का चयन करने के पश्चात लॉगइन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
Uttar Pradesh Rojgar Mela सेवायोजन लॉगिन
  • अब आपको इनमें से किसी एक श्रेणी का चयन करना है
    • Jobseeker
    • Employer
    • Departmental Officer
    • Seva Mitr
    • Admin
  • इसके पश्चात आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड दर्ज करना है
  • और अंत में आपको लॉगिन के विकल्प का चयन करना है

डाउनलोड फॉर्म

  • लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सेवायोजन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके पश्चात वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद Download Form के विकल्प का चयन करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
  • जिस पर आपको बहुत सारे फार्म दिखाई देंगे
  • आपको यह पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लेनी है
  • और आवश्यकतानुसार अपने फार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं

नया अकाउंट बनाएं

  • सबसे पहले आपको सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “New Account” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
New Account
  • अब आपको इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है
    • Job Seeker
    • Employer
    • Sewa Mitr
  • अब आपको फार्म में मौजूद सभी जानकारी प्रदान करनी होगी
  • इसके पश्चात अंत में सबमिट के विकल्प का चयन करना है

एंपलॉयर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Employer विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको लॉगइन फॉर्म दिखाई देगा
  • यहां पर मौजूद new user sign up के विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला एंपलॉयर रजिस्ट्रेशन
  • यहां से आपको नियोजक का ऑप्शन चुनकर बाकी सभी जानकारी प्रदान करनी होगी
  • जानकारी प्रदान करने के पश्चात सबमिट के विकल्प का चयन करना होगा
  • आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा

Employer लॉगिन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Employer विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा
  • जिसमें आपको लॉगइन फॉर्म दिखाई देगा
  • यहां पर मौजूद फार्म में आपको अपना लॉगइन डिटेल्स Employer के विकल्प का चयन करना है
Employer लॉगिन करें
  • इसके पश्चात आपको अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करना है
  • स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा कोड दर्ज करना है एवं सबमिट कर विकल्प का चयन करना है

Departmental Officer Login

  • सबसे पहले आपको सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा
  • जिसमें आपको लॉगइन फॉर्म दिखाई देगा
  • यहां पर मौजूद फार्म में आपको अपना लॉगइन डिटेल्स Departmental Officer के विकल्प का चयन करना है
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला Departmental Officer Login
  • इसके पश्चात आपको अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करना है
  • स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा कोड दर्ज करना है एवं सबमिट कर विकल्प का चयन करना है

आंकड़े

  • सक्रिय नौकरी चाहने वाले- 3978954
  • सक्रिय नियोक्ता- 20528
  • सक्रिय रिक्तियां- 28204

संपर्क सूत्र

अगर आप रोजगार मेले में आवेदन के समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना करते है तब आप दिए गए ईमेल आईडी और कांटेक्ट नंबर के माध्यम से मदद ले सकते है।

  1. Email : sewayojan-up[atr]gov[dot]in
  2. Phone No: 0522-2638995, 91-7839454211
  3. Website: sewayojan.up.nic.in

Leave a Comment