[Phase1] अन्नदाता सुखिभावा भुगतान की स्थिति/आधार कार्ड द्वारा राशि की जाँच

दोस्तों आज हम आपको अंनंदाता सुखीभावा योजना के अंतर्गत होने वाले भुगतान की स्थिति की जाँच (Annadata Sukhibhava Payment Status) के बारे में बतायेगे। सरकार ने योजना के पहले चरण में राशि का भुगतान करना शरू कर दिया है। अब तक सरकार करीब 1298790 किसानो के खातों में राशि का भुगतान कर चुकी है तथा बाकि किसानो के खातों में भुगतान की प्रकिर्या चालू है। योजना के अंतर्गत सरकार ने कुल 5160557 किसानो को चिन्हित किया है। कोई भी किसान आधार संख्या द्वारा भुगतान की स्थिति तथा राशि की जाँच कर सकता है। यहाँ इस लेख में आपको आनन्दता सुखीभवा योजना के तहत प्राप्त हुई राशि की जाँच करने की पूरी प्रकिर्या समझायी जाएगी। अत आप इस लेख को पूरा पढ़े।

अन्नदाता सुखिभावा प्रथम चरण का भुगतान

सरकार ने अन्नदाता सुखीभवा योजना के तहत पात्र किसानो प्रथम चरण के अनुरूप भुगतान की प्रकिर्या 19 फरवरी को शरू कर दी है। इस चरण में सरकार  कुल 4889276 किसानो के खातों में राशि का भुगतान करेगी। अब तक सरकार कुल 98790  खातों में राशि का सफल भुगतान कर चुकी है तथा सप्ताही के अंत तक शेष खातों में भी राशि का भुगतान कर दिया जायेगा। सरकार ने प्रथम चरण में उन खातों में भुगतान किया है जिनके खाते उपलब्ध है क्योकि कुछ मुद्दों के कारण 1344458 लाभार्थियों के खाते उपलब्ध नहीं हुए है।

सरकार सभी वृत्तीय भत्तों/सब्सिडी को डीबीटी के माध्यम से साझा कर रही है जिसके जाँच आप अपने आधार संख्या द्वारा कर सकते है।

आंध्रप्रदेश अन्नदाता सुखिभावा योजना में राशि की जांच

  • आंध्रप्रदेश सरकार की अन्नदाता सुखिभावा योजना में राशि की जांच हेतु आपको सबसे पहले अन्नदाता सुखीभवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसका लिंक नीचे दिया गया है। नीचे दिए गयी सूची में हम आपको सभी प्रत्यक्ष लिंक प्रदान करेंगे।
annadata sukhibhava payment status
अन्नदाता सुखिभावा योजना
  • वेबसाइट पर पहुंचने पर आपको (Annandata Login) का लिंक दिखाई देगा आप यहाँ क्लिक करे।
  • अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ आपको अपना आधार सख्या डालनी है तथा फिर भेजे बटन पर क्लिक कर दे।
annadata sukhibhava payment status
अन्नदाता सुखिभावा योजना
  • मोबाइल पर एक लॉगिन ओटीपी प्राप्त होगा। जिससे आपको अपनी आधार संख्या सत्यापित करनी होगी। 

सत्यापन के सफल होने के बाद आपको आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका अन्नदाता सुखिभावा भुगतान स्थिति दिखाई देगी।

महत्वपूर्ण लिंक

केंद्र सरकार की योजनाएं               Click Here
आंध्रप्रदेश सरकार की योजनाएं                Click Here
अन्नदाता सुखीभावा आधिकारिक वेबसाइट                Click Here
अन्नदाता सुखीभावा लॉगिन                 Click Here

आगे पढ़े

हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सुझाव या शिकायत आप हमें कमेंट कर बता सकते है। हम उस पर अवश्य ध्यान देंगे। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है।

कृपया इस पोस्ट को ज्यादा-ज्यादा शेयर करे ताकि लोगो को सरकार की योजनाओ की जानकारों हो सके।

केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.cmhelpline.in पर जा सकते है।

annadata sukhibhava payment status , annadata sukhibhava payment status

Leave a Comment