(Apply Online) Youth For Andhra Program 2019 Registration At youth4ap.ncbn.in

दोस्तों आज हम आपको (Youth for andhra program 2019) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस योजना की शरूआत आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गयी है। युथ फॉर आंध्र स्कीम का मुख्या उदेश्य सरकार की योजनाओ को जमीन पर उतरना है। इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु 18 से 36 वर्ष की आयु के लोग मान्य होंगे। योजना का प्रोसेस 8-10 सप्ताह लम्बा है जिसमे सरकार द्वारा युवाओ को विभिन्न विकास  व कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया जायेगा। इस योजना में लोगो से आवेदनकर्ता घर-घर जाकर सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी ले सकेंगे। इसके लिए कई प्रकार की थीम्स ,चित्र तथा लिजहित रूप में सामग्री तैयार की जाएगी।

सम्बंधित – अन्नदाता सुखीभावा योजना / मुख्य विशेषताए और सब्सिडी

Youth For Andhra Program Registration

आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सरकारी योजना के किर्यान्वयन से सम्बंधित जानकारी जानने के उद्देश्य से युथ फॉर आंध्रा (युवा राजदूत) कार्यक्रम की शरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर सरकार की योजनाओ के किर्यान्वयन से सम्बंधित जानकारी हासिल करना है। इस योजना में आवेदन करने वाले युवाओ को सरकार लोगो के घर-घर भेजकर सरकारी योजनाओ के बारे में अवगत कराएगी तथा उनसे इस योजना  के बारे में उनके विचार भी लिए जायेगे। जिससे योजनाओ में बदलाव तथा उनको प्रदेश के कोने-कोने में सफल रूप से लागु करने में मदद मिलेगी।

इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक की पात्रता , योजना के लाभ तथा अन्य महत्वपूर जानकारी नीचे पेज में दी गयी है। अत आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Benefits Of Andhra Pradesh Youth For Andhra Program

  • आवेदन करने वाले शीर्ष 100 प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर प्राप्त होगा।
  • चयनित आवेदकों को सरकार की योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल होगी जिससे वह स्वम वह अपने समाज को लाभ पंहुचा सकते है।
  • आवेदकों को सरकारी नौकरशाहों (डीएम) के साथ काम करने का वासर प्राप्त होगा।
  • सरकार से प्रशंसा प्रमाणपत्र  भी प्राप्त होगा।

Eligibility For Andhra Pradesh Youth For Andhra Program

  • आवेदक आंध्रप्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18-20 के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का वोटर कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
How To Apply For Andhra Pradesh Youth For Andhra Program

आंध्रप्रदेश युथ फॉर आंध्रा कार्यक्रम के लिए आवेदन करने हेतु निम्न चरण अपनाने होंगे।

  • सबसे पहले आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसका लिंक नीचे दिया गया है।
(Apply Online) Youth For Andhra Program Registration At youth4ap.ncbn.in
Youth For Andhra Program
  • वेबसाइट पर पहुंचने पर आपको सबसे ऊपर (Apply Now) नाम से एक लिंक दिखेगा। आप यहाँ क्लिक करे।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। यहाँ अपनी सभी सम्बंधित जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
(Apply Online) Youth For Andhra Program Registration At youth4ap.ncbn.in
Youth For Andhra Program

आगे पढ़े

हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सुझाव या शिकायत आप हमें कमेंट कर बता सकते है। हम उस पर अवश्य ध्यान देंगे। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है।

youth for andhra program 2019 , youth for andhra program 2019 ,youth for andhra program 2019

महत्वपूर्ण लिंक्स –

केंद्र सरकार की योजनाए   Click Here
आंध्रप्रदेश सरकार की योजना   Click Here
  अप्लाई ऑनलाइन   Click Here
  आधिकारिक वेबसाइट   Click Here

केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.cmhelpline.in पर जा सकते है।

Leave a Comment